किशनगंज, अगस्त 7 -- किशनगंज. संवाददाता पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बुधवार को जिला पदाधिकारी किशनगंज से मिलकर जिला में निवासी प्रमाण पत्र निर्गत होने में लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और मांग पत्र सौंपा। पूर्व विधायक कोचाधामन ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि मेरे पास सैकड़ों लोगों का आनलाइन रिसीविंग है जिन्हें एक माह बाद भी निवास प्रमाण पत्र निर्गत नहीं हुआ है। पूरे बिहार में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 चल रहा है, जिसकारण बहुत सारे लोग बिना प्रमाण पत्र के गणना फार्म जमा कर दिया था।अब ऐसे वोटरों से प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है। यहां की गरीब, मजदूर एवं अनपढ़ जनता के पास निवास प्रमाण पत्र ही एक सहारा है।अगर 01 सितम्बर तक प्रमाण पत्र समर्पित नहीं करते हैं तो ऐसे वोटर्स का नाम फाइनल मतदाता सूची से विलोपित ...