मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- औराई, एसं। प्रखंड की भरथुआ पंचायत के अली नगर टोला के लोगों ने मतदान केंद्र संख्या-73 को अपने टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में करने की मांग डीएम, उप निर्वाचन अधिकारी, बीडीओ समेत सभी अधिकारियों से की है। स्थानीय वार्ड सदस्य फरहीन फातिमा ने बताया कि गांव में सरकारी विद्यालय रहने के बावजूद यहां के 695 मतदाताओं को तीन किमी दूर भरथुआ गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला में मतदान करने जाना पड़ता है। इससे गांव के बुजुर्ग, महिला व बीमार लोगों को मतदान केंद्र तक जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। समाजसेवी मोजाहिर अकरम, तारिक रजा समेत दर्जनों लोगों ने मतदान केंद्र को गांव के विद्यालय में बनाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...