टिहरी, मार्च 3 -- जनपद टिहरी के ब्लाक जौनपुर के प्रधानों ने डीएम को पत्र सौंपकर बताया कि ग्राम स्वराज पोर्टल पर चेकर और मेकर की डीएससी अपलोड न होने के कारण पिछले कार्यों व बचे हुए कार्यों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि सचिव चंद्रेश कुमार के बीती 21 जनवरी के आदेश के बाद भी अभी तक डीएससी अपलोड नहीं की गई है। जिसके कारण गांव के प्रशासक कार्य नहीं कर पा रहे हैं। जिससे स्थिति खराब हो रही है। जिसका खामियाजा प्रशासक बने प्रधानों को जनता का रोष सुनकर भुगतना पड़ रहा है। इसलिए जिला प्रशासन त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएससी अपलोड करवाने का काम करे। पत्र सौंपने वाले प्रशासकों में सरोज देवी, सुंदर सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...