हरदोई, जनवरी 25 -- हरदोई। हरपालपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव बेहटा लाखी निवासी नीरज शर्मा ने शपथपत्र देकर जिलाधिकारी से शिकायत की है। इसमें प्रधान और सचिव पर सरकारी धन के गोलमाल का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता नीरज शर्मा ने डीएम को संबोधित पत्र में लिखा है कि गांव में सामुदायिक शौचालय व लेबर भुगतान में प्रधान व सचिव ने अनियमितता की। 2020 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया। इसका भुगतान हो चुका है। वर्तमान में सामुदायिक शौचालय की मरम्मत के नाम पर दो लाख 19 हजार रुपया का भुगतान नवंबर 2025 में किया गया, जबकि स्थलीय रूप में कोई भी कार्य सामुदायिक शौचालय में नहीं कराया गया। उसका आरोप है कि खड़ंजा बहादुर के मकान से रामबाबू के मकान तक बनवाया गया है। इसमें जीओ टैगिंग दूसरी जगह की लगाई गई है। उन्होंने इसकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी ...