मुजफ्फर नगर, जुलाई 2 -- ग्राम पचेंडा कला निवासी एवं भारतीय खेल प्राधिकरण साई प्रशिक्षण केन्द्र के संस्थापक युधिष्ठर पुत्र धर्मवीर ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम प्रधान द्वारा दवाब बनाने एवं अनावश्यक धमकी देने के मामले में निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है। युद्धिष्ठर का कहना है कि वह किसी तरह बच्चों को कुश्ती की शिक्षा देकर जीवन-यापन करता है। जबकि ग्राम प्रधान ने फर्जी व कुटरचित तरीके से ग्राम प्रधान का चुनाव जीता था। इस मामले एक वाद कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि युधिष्ठर पुत्र धर्मवीर के खिलाफ नई मंडी थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया हुआ है। जिसमें प्रार्थी हाईकोर्ट से जमानत पर है। प्रार्थी ने डीएम से निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...