रुडकी, जुलाई 2 -- डीएम से की गई शिकायत में गुड्डा, साजिद और मूसा ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाए हैं। सभी आवास मानकों के हिसाब से और अधिकारियों की देखरेख में बने हैं। उन्होंने क्षेत्र में बने अन्य आवासों में छज्जों को देखकर ही अपने आवास का छज्जा भी करीब डेढ़ फीट बाहर निकाला है, लेकिन आवास बनने के बाद अब पालिका के कुछ कर्मचारी उनके छज्जों को अवैध बताते हुए उन्हें तोड़ने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने डीएम को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पूरे मंगलौर क्षेत्र में अधिकतर लोगों ने डेढ़ फीट से ज्यादा छज्जा निकाला हुआ है। यदि उनका छज्जा अवैध है तो पालिका पहले अन्य लोगों के छज्जों पर कार्रवाई करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...