प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 14 -- कुंडा कोतवाली के मझिलगांव निवासी मो. इमरान खान ने शुक्रवार को डीएम से मिलकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें आरोप लगाया कि उसकी और उसके सहखातेदारों की भूमिधरी जमीन पर गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। जबकि कब्जा करने वाले न तो उस खाते में सहखातेदार हैं और न ही उस जमीन को क्रय किया है। उसके बावजूद वह दबंगई से कब्जा कर रहे हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...