बरेली, दिसम्बर 4 -- बरेली। प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम से एसआईआर डयूटी वाले कर्मचारियों के अवकाश पर रोक हटाने की मांग की है। वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा, तमाम शिक्षक कर्मचारी ऐसे हैं, जिनकी एसआई में ड्यूटी नहीं है, तमाम ऐसे हैं जिनका बीएलओ 80 से 90 प्रतिशत तक कार्य का लक्ष्य पूरा कर चुके हैं। विशेष परिस्थिति, बीमारी, शादी समारोह के मद्देनजर अवकाश पर रोक से सभी को परेशानी हो रही हैं। सुपरवाइजर दुर्गेश बाबू को बीएलओ ने साले की शादी में छुट्टी नहीं दी बल्कि ताने ससुराल से मिले तो सीधे सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री से गुहार लगाई। इसलिए डीएम से अनुरोध है,अवकाश पर जो रोक लगी है, उसे हटाया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...