भदोही, दिसम्बर 20 -- भदोही, संवाददाता। माह के तीसरे शनिवार को जिले के तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान औराई तहसील में मंडलायुक्त और भदोही में डीएम तथा एसपी मौजूद रहे। कड़ाके की ठंड में कांपते हुए पहुंच कर कुल 76 लोगों ने गुहार लगाई, जिसमें मात्र 16 को त्वरित न्याय मिला। बाकियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर रवाना किया गया। औराई तहसील में करीब पांच से सात मिनट तक मंडलायुक्त रहे। उनके अचानक धमकने के कारण मातहतों में अफरा-तफरी रही। उन्होंने जमीनी विवादों के निस्तारण को वरीयता के आधार पर करने का निर्देश दिया। कहा कि भदोही जिले में सर्वाधिक मामले आ रहे हैं। उधर, भदोही तहसील में डीएम शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, सीडीओ बाल गोविन्द शुक्ल, उप जिलाधिकारी अरुण गिरी रहे। अशोक कुमार ने बिजली कनेक्शन नहीं ...