हापुड़, दिसम्बर 26 -- जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को ऊर्जा निगम के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण आए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास अपर मुख्य सचिव बैठक करने के बाद बाहर निकले तो जिलाधिकारी के समक्ष एक वृद्धा रोते हुए खड़ी हो गई। महिला ने डीएम अभिषेक पांडेय से आयुष्मान कार्ड बनवाने की गुहार लगाई। महिला को रोता देख आनन फानन में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार मौके पर आए और उन्होंने महिला की मदद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद डीएम अपर मुख्य सचिव की कार में बैठकर रवाना हुए। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण डीएम अभिषेक पांडेय, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाक्टर नितिन गौड़ और अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार के साथ एक बैठक कर रहे थे। जबकि डीएम कार्यालय के बाहर काफी संख्या में फरियादी भी बैठे हुए थे। जैसे ही अपर मुख्य सचिव बै...