अमरोहा, मई 2 -- डीएम संभल राजेंद्र पैंसिया एवं पुनरुत्थान न्यास की अध्यक्षा एवं सामाजिक कार्यकत्री इंदुमती गुरुवार को गुरुकुल चोटीपुरा पहुंचे। डीएम ने बालिकाओं को अपने देश, समाज एवं भारतीय संस्कृति के सशक्त ध्वजवाहक बनने के लिए प्रेरित किया। डा.इंदुमती ने परिवार, समाज एवं राष्ट्र को नापने के मूल पैमाने एवं कसौटियों पर विचार व्यक्त किए। कहा कि गुरुकुल की प्राचार्या डा.सुमेधा स्वयं नारी सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही हैं। एशियन योगासन चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली गुरुकुल की छात्रा आर्यांशी को भी सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...