बलिया, सितम्बर 29 -- बलिया। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की बैठक रविवार को सिविल लाइन हाईडिल कॉलोनी में हुई। इसमें पिछले दिनों जीरा बस्ती में करंट की चपेट में आने से हुई दो बालिकाओं की मौत पर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से बिना जांच कराये बिजली विभाग के अभियंताओं पर दोष मढ़ते हुए निलम्बन और प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई पर वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। बताया कि जल भराव की सूचना विभाग की ओर से पहले जिम्मेदारों को दी गई थी। लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से यह घटना हुई है। लेकिन जिला प्रशासन उन पर कार्रवाई न करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई, जो निंदनीय है। निर्णय लिया कि 29 को डीएम की अध्यक्षता में होने वाले बैठक का विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बहिष्कार करेगा।

हिंदी हि...