बस्ती, अक्टूबर 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। दीपावली पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रोशनी की जगमगाहट व पटाखों की धूम धनतेरस से ही दिखने लगती है। लिहाजा पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। डीएम रवीश गुप्ता, एसपी अभिनंदन, एएसपी श्यामकांत व सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी की टीम ने शहरी क्षेत्र के आतिशबाजी/पटाखों की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया। पटाखों के स्टॉक को चेक करने के साथ उनके स्वामियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कहा कि सभी मानकों का पालन करते हुए दुकानें संचालित की जाएं। डीएम व एसपी ने पटाखा दुकानदारों को निर्देश दिया कि वे अपने लाइसेंस के शर्तों का पूरी तरह पालन करें। सुरक्षा के मानकों का शत-प्रतिशत पालन करें। प्रत्येक सुरक्षा के मानक को पूरा करते हुए दुकानों को स्थापित किया गया। बेहद सावधानीपूर्वक पटाखों की बिक्री की जाए...