बदायूं, मई 1 -- डीएम अवनीश कुमार राय व एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने जिला जेल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैरकों, भोजनालय तथा चिकित्सालय का बारीकी से जायजा लिया और जेल में रह रहे बंदियों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम व एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली व सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर बल दिया। जेल अधीक्षक को जेल की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...