मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार और एसएसपी सोमेन बर्मा ने जिला कारागार का रविवार को निरीक्षण किया। बंदियों के बैरक को खंगाला, लेकिन कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जेल अधीक्षक को कारागार परिसर में विशेष रुप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। डीएम व एसएसपी दोपहर जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले बंदियों के बैरक को खंगाला। निरीक्षण के दौरान बंदियों के बैरक से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गई। इसके पश्चात भोजनालय का निरीक्षण किए। भोजन की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही बंदियों को मिलने भोजन के टाइम टेबल के बारे में जानकारी लिए। कारागार अस्पताल में भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य का हाल जाना। डीएम ने कहाकि अस्पताल में बंदियों को सभी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। बंदियों से भी मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं...