बदायूं, जून 10 -- बिसौली। डीएम अवनीश राय और एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह द्वारा तहसील परिसर में पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा पेड़ है तो हम है, जिस दिन ये धरती पर नहीं होंगे, यहां एक भी जीव जंतु नहीं मिलेगा। डीएम ने कहा कि केवल पौधे लगाने मात्र से ही जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती, बल्कि सभी को चाहिए कि लगाए गए पौधों का अच्छे से पालन पोषण करें। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि पौधारोपण करना और उनकी रक्षा करना हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...