हापुड़, मई 10 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में मातृशक्ति के प्रति अपनी श्रद्धा और स्नेह प्रदर्शित करने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय की डायरेक्टर आशा चौधरी और चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने भी बच्चों को मदर्स डे के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि मां का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है। इसलिए हमेशा हमें अपनी मातृ शक्ति का सम्मान करना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश माहेश्वरी ने बच्चों को कहा कि हमें अपनी मां के प्रति हमेशा सम्मान की भावना रखनी चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा एक की नन्ही मुन्नी छात्राओं के द्वारा मां को समर्पित एक गीत तू कितनी अच्छी है, पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके किया। इसके पश्चात नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने मा...