हापुड़, मई 2 -- डीएम पब्लिक स्कूल अटोला में मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों ने समाज में काम करने वाले विभिन्न मजदूरों की कड़ी मेहनत और उनकी जीवन शैली, दिनचर्या को दर्शाया। स्कूल के चेयरमैन जितेंद्र सिंह ने बच्चों को समझाया कि मजदूरों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। प्रधानाचार्य बृजेश महेश्वरी समाज में सहयोग देने वाले अनेक मजदूर वर्ग के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कक्षा 6, 7 ,8 के बच्चों के द्वारा अध्यापिका मोनिका शर्मा और शिखा चौधरी के निर्देशन में नाटक तैयार किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी कविताओं और अपने भाषण के माध्यम से समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले और कठिन परिश्रम करने वाले मजदूरों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अध्यापक सतीश पाल समेत समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...