फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के ठंडी सड़क स्थित करोड़ों की लागत से केएम हाउस और केएम इंडिया शो रूम पर फिलहाल बुलडोजर नही चलेगा। डीएम न्यायालय में पुरोन आदेश को चुनौती देते हुये अपील दायर की गयी है। मंगलवार को ही सीलिंग की कार्रवाई थी। इसको देखते हुये आनन फानन में भवन मालिक ने डीएम न्यायालय में अपील दायर कर दी। ठंडी सड़क स्थित केएम हाउस और केएम इंडिया के शोरूम के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे। इसको लेकर प्रशासन की ओर से बिल्डिंग स्वामी को समय सीमा भी दी गयी थी। मंगलवार को ही दोनों भवनोंको सील करने की कार्रवाई होनी थी। इसको लेकर फोर्स आदि का इंतजाम करा लिया गया था। कार्रवाई से पहले ही भवन स्वामी ने डीएम कोर्ट में पुराने आदेश को चुनौती देते हुये अपील दायर कर दी। इसके चलते कोर्ट ने सुनवाई तक कार्रवाई...