मोतिहारी, अप्रैल 26 -- मोतिहारी। डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित डीएम के जनता के दरबार में जिले के विभन्नि अंचलों से आए 80 आवेदनों पर सुनवाई की गई । प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से कार्रवाई की गयी। भूमि विवाद, अतक्रिमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित मामले आए, जिसके शीघ्र नष्पिादन के लिये नर्दिेश दिये गये। डीएम के साथ अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश्वरी पाण्डेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...