मधुबनी, अगस्त 9 -- मधुबनी,प्रमुख संवाददाता। डीएम आनंद शर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित "जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए हुए परिवादियों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को सुना। इस दौरान कुल 72 परिवादी अपनी शिकायतों से डीएम को अवगत कराया। जिनमें से 50 ने ऑफलाइन और 22 ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दिया था। खुटौना निवासी गंगा प्रसाद यादव के द्वारा निजी जमीन में पहले से रास्ता होने के बावजूद उस जमीन पर घर बना कर रास्ता अवरूद्ध करने को लेकर शिकायत की। प्रखंड झंझारपुर ग्राम पंचायत सुखेत के शशि शंकर प्रसाद के द्वारा मासिक भत्ता नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया। रंजीता कुमारी ग्राम कुसमार पंचायत बाधा कुसमार प्रखंड खुटौना अनुमंडल फुलपरस के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय पटना आदेश क...