जहानाबाद, मई 2 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे ने कलेक्ट्रेट के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने जनता दरबार में कुल 46 लोगों का आवेदन प्राप्त किया। उन्होंने सभी परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसके निदान का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में भूमि विवाद, आवास योजना,अनुदान राशि, भू अर्जन, विद्युत, वृद्धावस्था पेंशन, आपसी विवाद, राशन कार्ड एवं अन्य योजनाओं से संबंधित कई परिवाद आए। डीएम ने निर्देश दिया कि जिला स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायतों का निष्पादन ससमय करें। जिससे परिवादी को लाभ मिल सके एवं उन्हें उनके शिकायतों के निमित्त संतोष जनक जवाब प्राप्त हो सके। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। कुछ मामलों में संबंध...