आजमगढ़, दिसम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। कृषि भवन सिधारी परिसर में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर डीएम की अध्यक्षता में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम ने ने जनपद के 103 किसानों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही परिसर में लगे कृषि विभाग के स्टालों पर लोगों से जानकारी ली। इस मौके पर डीएम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए। जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि कृषि संवर्गीय विभागों की ओर से लगाए गए समस्त स्टालों का अवलोकन अवश्य करें। कृषि से संबंधित समस्त प्रकार की योजनाओं, कृषि यंत्र, बीज आदि की जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठाएं। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जैविक खेती को बढ़ावा दें। उसका व्...