बिजनौर, अक्टूबर 1 -- श्री दुर्गा महाअष्टमी के अवसर पर 101 कन्याओं का पूजन किया गया। डीएम जसजीत कौर ने कन्याओं को पूजन करते हुए उन्हें भोजन कराया साथ ही पाठ्य सामग्री और उपहार दिए। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 5.0 व पोषण माह के अंतर्गत के विकास भवन प्रांगण में 101 कन्याओं का कन्यापूजन कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर द्वारा समस्त कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन करते हुए भोजन कराया गया तथा उन्हें पाठ्‌य सामग्री और उपहार दिए। डीएम द्वारा कन्याओं को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद में महिला सुरक्षा और संरक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कन्यापूजन का यह कार्यक्रम आईसीडीएस विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी वि...