प्रयागराज, अगस्त 11 -- आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत साईं ब्रदर्स के गीत 'हर घर तिरंगा का विमोचन सोमवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा व सीडीओ हर्षिका सिंह ने किया। डीएम ने सात वर्षीय आरव व 13 वर्षीय असित को आश्वासन दिया कि इस गीत को पूरे प्रयागराज में लगे पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर प्रसारित किया जाएगा। जिससे कि प्रत्येक नागरिक तक हर घर तिरंगा अभियान का संदेश पहुंचे और अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों। साई ब्रदर्स ने नागरिकों से अपील की है कि वे तिरंगा फहराकर व गीत को अपनाकर देश की एकता, अखंडता व गौरव में अपना योगदान दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...