पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम कुन्दन कुमार ने इन्दिरा गांधी स्टेडियम में चल रही होमगार्ड की शारीरिक सक्षमता जांच परीक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक आदि की चल रही प्रतियोगिता जांच का गहन निरीक्षण किया तथा टेबल पर उपस्थित दंडाधिकारियों से पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य जांच केंद्र में उपस्थित स्वास्थ्य टीम से जांच में पूरी पारदर्शिता से बरतने का निर्देश दिया। शारीरिक परीक्षण के तीसरे दिन 1400 अभ्यर्थियों को भाग लेना था ,जिसके विरुद्ध कुल 1049 अभ्यर्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें से 228 अभ्यर्थी दौड़ में चयनित हुए। पूरी प्रक्रिया अभ्यर्थियों के आरएफआईडी निबंधन से प्रारंभ होकर विभिन्न चरणों में संपन्न हुआ। बताया गया कि आरएफआईडी तकनीक का उपयोग करन...