मिर्जापुर, अक्टूबर 16 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जल निगम के अधिकारियों, सभी कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर हर घर नल योजना की समीक्षा के दौरान गुणवत्ता और समय सीमा का पालन कराने का निर्देश दिए। कहा कि जिन घरों में अभी नल कनेक्शन नहीं हुआ है। वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कनेक्शन करते हुए पानी की नियमित आपूर्ति की जाए। डीएम ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं प्रत्येक गांव में शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन सुनिश्चित करे। ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यो का सत्यापन सुनिश्चित करते हुए शत प्रतिशत घरों में कनेक्शन कराए। पाइप में कहीं लीकेज हो तो उसे सही करा ले। जिससे नियमित पेयजल आपूर्ति में बाधा न आए। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि प...