रुद्रप्रयाग, अगस्त 8 -- समाज कल्याण विभाग के सहयोग से शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय परिसर से जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने नशा मुक्त भारत अभियान के लिए जन-जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन विकास भवन से होते हुए कोटेश्वर, बेलनी मार्ग और रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेगा। इसके बाद यह वाहन गुलाबराय, जवाड़ी बाईपास होते हुए तिलवाड़ा में भी जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि सभी युवाओं को नशे के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करना होगा, ताकि नई पीढ़ी सही मार्ग पर चल सके और देश के विकास में योगदान दे सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...