बिजनौर, मई 20 -- नजीबाबाद। विकासखंड नजीबाबाद की ग्राम पंचायत मोहम्मद अमीखानपुर, ग्राम मेदूवाला व भागुवाला में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में डीएम ने एसपी, सीडीओ, एडीएम की उपस्थिति में समस्याएं सुनी और संबधित अधिकारियों से समाधान कराया। मंगलवार को नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोहम्मद अमीखानपुर, ग्राम मेदूवाला व भागुवाला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को बच्चो की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। मिडडे मिल की गुणवत्ता जांच करने की बात कही। शिशुओं और गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत कराने का आह्वान किया। समय पर टीकाकरण व स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिये। अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों तक शत-शत रुप से पहुंचाने के लि...