मधुबनी, जनवरी 9 -- मधुबनी। जनता के दरबार में डीएम कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए हुए परिवादियों से प्राप्त शिकायतों का डीएम आनंद शर्मा के द्वारा वर्चुअल माध्यम से जुड़े संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। शुक्रवार को कुल 60 परिवादियों ने ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कराया। जिसमें 41 परिवादी जनता के दरबार में उपस्थित हुए। प्रखंड पंडौल पंचायत मेघौल के अंजुला राय के द्वारा राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर आवेदन दिया। वही प्रखंड अंधराठाढ़ी निवासी ने भाई एवं भतीजे के द्वारा जमीन में हिस्सा नहीं देने को लेकर शिकायत किया। परिवादी नूर सबा प्रखंड मधेपुर ने जन वितरण प्रणाली दुकानों की अनुज्ञप्ति निर्गत करने से संबंधित आवेदन दिया। प्रखंड लखनौर के रंजू देवी ने पड़ोसी के द्वारा आवास से सटे 12 फीट गहरा गड्ढा खोदने से छो...