श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष में जनता दर्शन में आमजन की समस्याओं व शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी को सात शिकायतें मिलीं। जिसका निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सम्बन्धित प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करें और समाधान कराएं। इसके साथ ही कार्रवाई के बारे में हमें भी जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...