वाराणसी, सितम्बर 28 -- वाराणसी। डीएम सत्येंद्र कुमार ने शनिवार को मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। गंदगी, प्लास्टिक और जगह-जगह कूड़ा कबाड़ देख नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। नाजिर को कार्यालय के पीछे उगे घास-फूस और झाड़ियों साफ कराने के लिए कहा। रिकॉर्ड रजिस्टर, दस्तावेजों के रखरखाव और पटल सहायकों के कार्यों को देखा। निष्प्रयोज्य वस्तुओं की नीलामी, वाटर कूलर का मरम्मत कराने को कहा। उन्होंने कार्यालय के मरम्मत का एस्टीमेट बनाकर भेजने का निर्देश सीटीओ को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...