जौनपुर, जुलाई 16 -- जौनपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए बताया कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण के लिए पोर्टल बनाया गया है। जिससे समय से जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के ससमय पंजीकरण से लाभार्थी को समय से योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जन्म और मृत्यु के पंजीकरण में सघनता से पर्यवेक्षण करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलम्ब न हो। जिलाधिकारी ने कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में...