बलिया, अक्टूबर 4 -- बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, कार्यालयों की कार्यप्रणाली तथा जनसुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि तहसील परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही तहसील में नियमित रूप से न्यायालयों का संचालन का निर्देश दिया। कहा कि न्यायालयों द्वारा पारित सभी आदेशों को 48 घंटे के भीतर पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...