कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम एदिलपुर में स्वतन्त्रता सेनानी स्व. लाखन सिंह की स्मृति में विकसित किए जा रहे शौर्य वन का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी से शौर्य वन में लगाए गए पौधों एवं उनके संरक्षण के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शौर्य वन को व्यवस्थित तरीके से विकसित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...