कानपुर, जनवरी 8 -- डीएम ने वीसी के जरिए की जन सुनवाई -समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश कानपुर देहात, संवाददाता। कलेक्ट्रेट में डीएम कपिल सिंह ने वीडियो कांनफ्रेसिंग के जरिए जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जन सामान्य की विभिन्न शिकायतों को सुन संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व पारदर्शी शिकायतों का निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी प्रकरणों का संतोषजनक निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता को निस्तारण की प्रगति एवं स्थिति से समय-समय पर अवगत कराया जाए। इस अवसर पर डीएम ने एक नई पहल करते हुए जनसुनवाई के दौरान समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों,सभी एसडीएम,बीडीओ एवं ईओ को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। डीएम के समक्ष प्रस्तुत जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए संबंधित अधिका...