उत्तरकाशी, जुलाई 9 -- जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने गत दिवस विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उन्होंने कई महत्वपूर्ण फाइलें देखीं और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता और रिकॉर्ड के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कर्मचारियों की उपस्थिति तथा कार्यप्रणाली को परखा। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से जन शिकायतों के निस्तारण, लंबित मामलों और सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यों में पारदर्शिता और तेजी लाएं, ताकि जनता को समय पर और सुचारू रूप से सरकारी सेवाओं का लाभ मिल सके। डीएम आर्य ने रिप के कार्यालय पह...