संभल, मई 18 -- संभल कल्कि नगरी को कल की नगरी तीर्थ नगरी की रूप में विकसित करने को नगर क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का डीएम डा. राजेंद्र पैंसियाव एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण से लेकर पार्कों, व तीर्थ व कूपों में चल रहे कार्यों को देखा और उनको समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम डा. पैंसिया शनिवार को सबसे पहले चंदौसी चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने चौराहे सौंदर्यीकरण के लिए अतिक्रमण को हटाने, ट्रांसफार्मर व खंभों को हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने चौराहे पर पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह शंकर कालेज चौराहे पहुंचे। जहां भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने एवं चौराहे के सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। फिर उन्होंने यमघण्ट तीर्थ स्थल पर चल रहे निर्माण का...