प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर डीएम शिव सहाय अवस्थी ने सोमवार को शहर के जलभराव वाले वार्डों का निरीक्षण कर हकीकत देखी। उन्होंने नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार को निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहें। कहीं भी जलभराव जैसे हालात न बनने पाएं। जरूरत के मुताबिक पंपिंग सेट लगाकर बारिश का पानी निकाला जाए, जिससे मोहल्ले वालों को किसी तरह की असुविधा न हो। सोमवार को डीएम शिवसहाय अवस्थी नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार के साथ शहर के वार्डों का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने देवकली, पितई का पुरवा, रेलवे स्टेशन रोड, सिनेमा रोड, बाबागंज, सदर बाजार, आजाद नगर, दहिलामऊ आदि वार्ड का भ्रमण किया। निरीक्षण के समय दहिलामऊ में टेलीफोन एक्सचेंज के पास भरे पानी को पंपिंग ...