पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- पिथौरागढ़। कलक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम हुआ। सोमवार को डीएम विनोद गोस्वामी ने शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनी। लोगों ने वर्षा से क्षतिग्रस्त मकान व शौचालय की मरम्मत, सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त सीसी मार्ग, पेयजल संकट, विद्युत लाइन से हो रहे खतरे, रामगंगा नदी पर सुरक्षा कार्य, विद्यालय भवन मरम्मत, नहर निर्माण सहित अन्य समस्याएं बताई। इंडो-तिब्बत ट्रेड के व्यापारियों से आधिकारिक आदेश आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही। इस दौरान एडीएम योगेंद्र सिंह,सीएमओ डॉ.एसएस नबियाल,डीडीओ रमा गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...