अमरोहा, फरवरी 18 -- सोमवार को डीएम निधि गुप्ता ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। जननी सुरक्षा योजना में संस्थागत प्रसव कम होने, 100 दिन टीबी अभियान की प्रगति कम होने व नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत वेक्सीनेशन कम होने के साथ ही वेब फैमली में प्रगति कम होने पर नाराजगी जताई। ब्लाक मंडी धनौरा, जोया एवं नगरीय प्रभारी चिकित्साधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। झोलाछाप व अपंजीकृत चिकित्सालयों को बंद कराने की सख्त हिदायत नोडल अधिकारी को दी। राजकीय चिकित्सा इकाइयों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का एनक्यूएएस सर्टीफिकेशन शत-प्रतिशत किए जाने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षकों को दिया। कहा कि नियमित टीकाकरण के संबंध में छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाओं का समय से टीकाकरण हो जाए। जो सत्र चल रहे हैं, उसमें टीकाकरण से कोई वंचित ...