औरंगाबाद, अगस्त 26 -- ओबरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से आयोजित महा अभियान शिविर का डीएम श्रीकांत शास्त्री ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बभंडीहा पंचायत में चल रहे शिविर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ दाउदनगर एसडीओ अमित राजन, एटीएम अरुण कुमार और ओबरा के सीओ हरिहरनाथ पाठक मौजूद रहे। डीएम ने शिविर में तैनात कर्मियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि जमीन से संबंधित त्रुटियों का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि आमजन को अब सुधार कार्य के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, यह जिम्मेदारी शिविर के माध्यम से पूरी की जानी चाहिए। डीएम ने कहा कि सरकार द्वारा भूमि संबंधी त्रुटियों के समाधान के लिए जो कॉलम निर्धारित किए गए हैं, उन्हें ...