सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। विधान सभा आम चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने रविवार को सुरसंड स्थित सरयू उच्च विद्यालय तथा बाजपट्टी स्थित एसआरपीएन उच्च विद्यालय में बनाए गए डिस्पैच सेंटरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने विधानसभा वार बनाए गए डिस्पैच टेबल, विद्युत व्यवस्था, प्रकाश की स्थिति, साफ-सफाई, पेयजल तथा शौचालय की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि मतदान सामग्री के प्रेषण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने डिस्पैच स्थल पर विधानसभा वार साइनबोर्ड लगाने व कार्मिकों के ठहराव हेतु साफ-सुथरे माहौल व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। स्ट्रॉन्ग रूम की...