दरभंगा, जून 10 -- दरभंगा। भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरुद्ध पार्टी का शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना के नेतृत्व में सोमवार को डीएम से उनके कार्यालय में मिला। जिला अध्यक्ष ने डीएम व एसएसपी को निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घटना से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने डीएम व एसएसपी से आग्रह किया कि सारी घटना का वीडियो फुटेज देखकर आप दोषी अधिकारी एवं पुलिस कर्मी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें नहीं तो भाजपा कार्यकर्ता और अधिक आंदोलन करने को बाध्य होगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि देशद्रोही ताकतों के विरुद्ध आंदोलन करना हम सभी का अधिकार है। शिष्टमंडल की बात डीएम व एसएसपी ने गंभीरता से सुनी और कहा कि जो भी घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया इस दुर्भाग्यपूर्ण घटन...