पूर्णिया, जून 19 -- पूर्णिया। बुधवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा जिला स्कूल पूर्णिया के विज्ञान भवन में संचालित पूर्णिया लाइव क्लासेस का निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिलाधिकारी द्वारा पूर्णिया लाइव क्लासेस के विभिन्न आयामों की जानकारी प्राप्त की गई तथा संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्णिया लाइव क्लासेस का संचालन त्रुटि रहित गुणवत्तापूर्ण नियमित रूप से संचालित करना सुनिश्चित करें। इस लाइव क्लासेस से समाज के सभी वर्ग के बच्चें को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो रहा है, जिससे इस जिले के बच्चें अच्छा परिणाम प्राप्त कर जिला का नाम रौशन कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...