अमरोहा, मई 6 -- सरकारी अस्पतालों में मरीजों की आभा आईडी बनाने की प्रगति सही नहीं मिलने पर डीएम निधि गुप्ता ने संबंधित स्वास्थ्य अफसरों पर नाराजगी जताते हुए वेतन रोकने की कार्रवाई की है। बता दें कि जिला अस्पताल समेत जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों की आभा आईडी बनाई जाती है। पूरा डाटा ऑनलाइन रहता है। डीएम निधि गुप्ता ने आभा आईडी की समीक्षा की। इस दौरान कई सरकारी अस्पतालों की प्रगति सही नहीं मिली। मामले में संबंधित स्वास्थ्य अफसरों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...