भदोही, दिसम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता।जिला मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को एसआईआर को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के लोगों के सहयोग को सराहा। साथ ही बचे अभियान को पूरा कराने का आह्वान किया। डीएम ने कहा कि सभी राजनीतिक दल अविलंब बूथ लेवल एजेंट की पूर्ण सूची उपलब्ध कराएं। किसी प्रकार की दिक्कतें होने पर संबंधित अफसरों से संपर्क करने का आह्वान किया। कहा कि मतदाताओं, राजनीतिक दलों के लोगों के सहयोग के कारण ही अभियान अभी तक पूरी सफल रहा है। 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र शत-प्रतिशत जमा करा लिया जाएगा। राजनीतिक दलों से आह्वान किया कि जल्द बूथ लेवल एजेंट की सूची उपलब्ध कराएं। ताकि आगामी दिनों में बीएलओ के साथ उनकी बैठक कराई जाए। जिससे दोनों में कार्यों की सुविधा, सुगमता तथा समन्वय बना रहे...