हाजीपुर, जुलाई 13 -- हाजीपुर। नि.सं. नगर के वैशाली महिला कॉलेज के पास स्थित रविदास टोला में रविवार को मतदाता गहन पुनरीक्षण के तहत मतगणना प्रपत्र का वितरण किया गया। साथ ही कई घरों से भरा हुआ प्रपत्र संग्रहण किया गया। डीएम वर्षा सिंह ने निरीक्षण के क्रम में सभी मतदाताओं ने गणना प्रपत्र भर कर जमा करने की बात बताई। महादलित टोला निरीक्षण के डीएम ने दलित परिवारों द्वारा सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, पेयजल योजना आदि इस क्षेत्र में सुचारू रूप से लागू करने का नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी हाजीपुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिलाआपूर्ति पदाधिकारी, वैशाली, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी वैशाली उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...