बुलंदशहर, जनवरी 28 -- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को गणतंत्र दिवस पर डीएम श्रुति ने सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर कराई गई थी। बीएस डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्या, द्वितीय स्थान आदित्य भारद्वाज और तृतीय स्थान सना रहीं। डीएम ने प्रथम को 2100, द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये का चेक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...