बिजनौर, नवम्बर 10 -- किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के पेराई सत्र का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया। डीएम जसजीत कौर ने मिल चेन का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्होंने सबसे पहले गन्ना की तौल कराने वाले बैलगाड़ी किसान को उपहार देकर सम्मानित किया। रविवार को किसान सहकारी चीनी मिल नजीबाबाद के पेराई सत्र पंडित जितेंद्र प्रसाद डबराल एवं अभिनव डबराल ने जिलाधिकारी जसजीत कौर, उपसभापति चीनी मिल कुंवर धीरंद्र प्रताप सिंह तथा प्रधान प्रबंधक सुभाष चन्द्र प्रजापति के द्वारा यज्ञ में पूर्ण आहुति देकर शुभारंभ कराया। डीएम ने मिल सबसे पहले गन्ना लेकर तौल करने आए बैलगाड़ी कृषक सुरजीत ग्राम बिजौरी, टिपलर गन्ना कृषक सुरेंद्र सिंह यादव जब्तागंज ट्रैक्टर ट्राली के गन्ना कृषक हरिराज सिंह को उपहार देकर सम्मानित किया तथा बैल गाड़ी के बैलों को साफा बांधकर चो...